Sunday, 21 January 2018

वो कहते हैं कलम से अच्छा लिख लेते हो 
जब गाते हो तो कुछ सच्चा कह लेते हो 
हर चीज़  में तुम्हारा तोड़ नहीं पर एक जगह मात खाते हो,
दुनियाँ में रह कर दुनियादारी की समझ नहीं रखते हो

चाहते तो दिल को ताक पर हम भी रख देते 
चंद रंगों की दुनियाँ  है उसके रंग हम भी पढ़ लेते 
ये सच नहीं की दुनियाँ  को समझना हमारे बस में नहीं 
पर दुनियादारी की समझ रखते तो तुमसे मोहब्बत कैसे करते

||Sshree|| 

No comments:

Post a Comment