वो कहते हैं कलम से अच्छा लिख लेते हो
जब गाते हो तो कुछ सच्चा कह लेते हो
हर चीज़ में तुम्हारा तोड़ नहीं पर एक जगह मात खाते हो,
दुनियाँ में रह कर दुनियादारी की समझ नहीं रखते हो
चाहते तो दिल को ताक पर हम भी रख देते
चंद रंगों की दुनियाँ है उसके रंग हम भी पढ़ लेते
ये सच नहीं की दुनियाँ को समझना हमारे बस में नहीं
पर दुनियादारी की समझ रखते तो तुमसे मोहब्बत कैसे करते
||Sshree||
No comments:
Post a Comment