Friday, 3 November 2017

जाताना तो फ़ितरत   में
हमारे  भी नहीं था 
पर उनको इरादों में नहीं 
अलफ़ाज़ों में यकीं था 

क़सूर  उनका भी नहीं 
ज़माने की पुकार ही यही थी 
इसलिए ख़ामोश रहने में 
 हार भी तय मेरी थी 

||Sshree|| 

No comments:

Post a Comment